मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अपने टीम के साथ तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। अपने तीन दिन के दौरान पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही चुनाव से संबंधित अधिकारियों को उन्होने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रहने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा की थी।
28 अक्टूबर को बिहार में पहले चरण का मतदान होगा, वहीं दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर और अंतिम चरण की वोटिंग सात नवंबर को होगी। जबकि नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को होगी। इस बार चुनाव में खास बदलाव ये है कि मतदान के लिए एक घंटे का वक्त बढ़ाया गया है। वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी। ये बदलाव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नहीं होगा। अन्य सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं।
अन्य ख़बरें: Bihar Election: दोनों गठबंधनों में सीटों पर मंथन, चिराग NDA में रहेंगे या नहीं, आज होगा फैसला !
वहीं आचार संहिता के चलते किसी भी दल को भीड़ जुटाने और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी गई है। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं इलाकों से सभी होर्डिंग पोस्टर भी हटा दिए गए है