Bihar Election: दोनों गठबंधनों में सीटों पर मंथन, चिराग NDA में रहेंगे या नहीं, आज होगा फैसला !

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन दोनों के लिए बुधवार बेहद अहम दिन है। दोपहर बाद दोनों प्रमुख गठबंधनों के नेताओं की अहम बैठकें दिल्‍ली में हो रहीं हैं। एनडीए में घटक दलों के नेताओं की संयुक्‍त बैठक में सीटों को लेकर निर्णायक फैसला हो जाने की उम्‍मीद है। एनडीए में असंतुष्‍ट चल रहे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान के पास भी अपना फैसला लेने के लिए दोपहर तक का वक्‍त है। महागठबंघन की बात करें तो सीटों के मुद्दे पर दिल्‍ली में कांग्रेस स्‍क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। आज ही दिल्‍ली में कांग्रेस नेता अहमद पटेल से राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्‍वी यादव मिलने जा रहे हैं।

NDA की बैठक में सीटों के बंटवारे पर मुहर

सूत्र बताते हैं कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है, केवल इसपर अंतिम बातचीत कर औपचारिक मुहर लगानी बाकी है। इसके लिए बुधवार को बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख नेताओं की बैठक होनी है। दोपहर दो बजे होनें वाली इस बैठक के पहले तक एलजेपी अध्‍यक्ष चिराग पासवान के पास अपना स्‍टैंड स्‍पष्‍ट करने का मौका है। अगर वे एनडीए में ही रहने का फैसला करते हैं तो बैठक में एलजेपी के प्रमुख नेता भी शामिल रहेंगे।

बैठक को लेकर NDA के प्रमुख नेता दिल्‍ली में

बैठक को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय और नागेंद्र दिल्‍ली गए हैं। बैठक में जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह भी दिल्ली गए हैं।एलजेपी के सभी प्रमुख नेता दिल्‍ली में ही हैं।

चिराग के पास फैसला के लिए दोपहर तक वक्‍त

माना जा रहा है कि एनडीए की संयुक्‍त बैठक के बाद दिल्‍ली में ही सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो एलजेपी को विधानसभा की 36 सीटें तथा विधान परिषद की और दो सीटें देने पर सहमति बनी है। हालांकि, चिराग पासवान बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली 42 सीटों से कम पर राजी नहीं हैं। उन्‍होंने घोषणा कर रखी है कि अगर बात नहीं बनी तो वे 143 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तथा जेडीयू के खिलाफ प्रत्‍याशी उतारेंगे। चिराग को मनाने की कासेशिश अंतिम समय तक लगातार जारी है। बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से कई दौर की बातचीत के बाद अब फैसला के लिए उनके पास दोपहर तक का वक्‍त है।

महागठबंधन में भी कांग्रेस स्‍कीनिंग कमेटी की बैठक

महागठबंधन की बात करें तो आज दिल्‍ली में कांग्रेस स्‍क्रीनिंग कमेटी की बैठक दोपहर तीन बजे हो रही है। इसके लिए बिहार कांग्रेस अध्‍यक्ष मदन मोहन झा, वरिष्‍ठ नेता सदानंद सिंह दिल्‍ली बुलाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में सीटों व महागठबंधन में रहने को लेकर अंतिम फैसला हो जाएगा। कांग्रेस महागठबंधन में सम्‍मानजनक सीटें चाहती है। ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी अकेले चुनाव मैदान में जा सकती है।

आज दिल्‍ली में अहमद पटेल से मिलेंगे तेजस्‍वी यादव

महागठबंधन में फंसी सीटों की फांस को सुलझाने के लिए आरजेडी और कांग्रेस के बीच हाईलेवल बैठक भी लगातार जारी है। इस सिलसिले में आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव आज दिल्‍ली में कांग्रेसे नेता अहमद पटेल से मिलने वाले हैं। उधर, आरजेडी के सीटों के फॉर्मूले पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज ही अंतिम मुहर लगा सकते हैं। आरजेडी के फॉर्मूले को लेकर पार्टी नेता भोला राय आज लालू प्रसाद यादव से रांची में मिलने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *