दरभंगा। बेनीपुर में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह और सांसद आरसीपी सिंह ने एनडीए प्रत्याशी विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी के समर्थन में चुनावी सभा का संबोधित किया। और लोगों ने उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस दौरान सांसद आरसीपी सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। जबकि विरोधी अपना और अपने परिवार के विकास लिए काम कर रहे हैं।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने कहा की बिहार विकास के मामले कैसे आगे बढ़ा है, उसका प्रमाण है कि साल 2005 में बिहार का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का था। आज बिहार की बजट सवा चार लाख करोड़ हो गया है। आज देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देश का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। वहीं बिहार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण आज बिहार की पहचान पूरे देश में हैं।
अन्य ख़बरेंः कुशेश्वरस्थान और गौड़ा बौराम से 4 लोगों ने किया नामांकन
दरभंगा में एम्स और एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश की देन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली , पेयजल के मामले व्यापक पैमाने पर कार्य हुए हैं। कोविड 19 से निबटने के लिए देश के प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री ने जो काम किया उसकी चर्चा पूरे विश्व में हो रही है।