बिग बॉस-14 के नए चेहरे
बिग बॉस 14 को लेकर हलचल तेज हो गई है। चैनल की ओर से घर की कुछ तस्वीरें भी साझा की गईं। इस बार बिग बॉस का सीजन बीते सभी सीजन से अलग होने वाला है। कोरोना काल को देखते हुए कई एहतियात बरते जा रहे हैं। वहीं कंटेस्टेंट शो में एंट्री करने से पहले क्वारंटीन में हैं। इस बीच बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। तो चलिए बताते हैं कि इस बार बिग बॉस में कौन कौन हिस्सा ले सकते हैं।
रुबीना
सीरियल में छोटी बहू का किरदार निभाने वाली ‘राधिका’ यानी ‘रुबीना बिग बॉस के घर में तूफान मचाने आने वाली हैं राधिका के किरदार से रुबीना ने सीरियल्स की दुनिया में एंट्री मारी. एक सीरियल के दो सीज़न्स आये और अविनाश सचदेव के साथ रुबीना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. छोटी बहू के बाद रुबीना ‘पुनर्विवाह ‘ और ‘जिनि और जुजु’ जैसे शोज में दिखीं. रुबीना को फिर पहचान मिली सीरियल ‘शक्ति -अस्तित्व के एहसास की ‘ से, फिरहाल रुबीना अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हो गईं. बिग बॉस में एक लम्बे समय के बाद वो दिखेंगी. लेकिन इस बार अकेले नहीं अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आएंगी.
अभिनव शुक्ला
बिग बॉस के घर के दूसरे प्रतियोगी हैं अभिनव शुक्ला, जो रुबीना के रियल लाइफ पति हैं. पंजाब के अभिनव ने शुरुआत ‘जर्सी न .10 ‘ नाम के शो से की. फिर जाने क्या बात हुई , दिया- बाती जैसे शोज किये. अक्सर 2 जैसी फिल्में भी कीं. रियल लाइफ में काफी एडवेंचर वाले हैं अभिनव. 2018 में रुबीना के साथ उन्होंने शादी की और मुंबई में दोनों साथ रहते हैं.
जैस्मिन भसीन
बिग बॉस में शो में जैस्मिन भसीन हिस्सा लेंगी। पिछले दिनों जैस्मिन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें वो प्रोमो शूट के लिए मेकअप करती दिखी थीं। अभिनेत्री ने दिल से दिल तक, नागिन और टशन-ए-इश्क सीरियल किए हैं।
जिया मानेक
साथ निभाना साथिया फेम जिया मानेक ने सीरियल में गोपी बहू का किरदार किया। उनका ये सीरियल काफी मशहूर हुआ। जिया आज भी गोपी बहू के नाम से ही जानी जाती हैं।
शारदुल पंडित
बिग बॉस के घर अभिनेता शारदुल पंडित की भी एंट्री होगी. यूं तो शारदुल ने अपना करियर एक टीवी होस्ट के तौर पर शुरू किया. लेकिन फिर वो सीरियल्स में काम करने लगे. बंदिनी सीरियल से लेकर कुलदीपक जैसे शोज किये लेकिन पहचान नहीं बनी. देखना होगा अपना असली किरदार शारदुल बिग बॉस में कैसे निभाएंगे.
शहजाद देओल
रियलिटी शोज की दुनिया के सितारों के लिए बिग बॉस एक बड़ा मंच है. रियलिटी शो ऐस ऑफ़ स्पेस और टॉप मॉडल इंडिया में दिखने वाले सिख प्रतियोगी शहजाद देओल भी ऐसा ही एक नाम है. पंजाब के प्रतियोगी बिग बॉस में हमेशा छाए रहते हैं . कहा जाता है की शहजाद सबसे हैंडसम सिख मॉडल हैं जिन्हें अपनी पगड़ी पर बहुत गर्व है. वो रियलिटी शोज के दांव पेंच जानते हैं और बिग बॉस 2020 उन्हें एक नयी पहचान देगा.
निशांत मलकानी
टीवी सीरियल्स की दुनिया से ही हैं निशांत मलकानी जो बिग बॉस में अपना ही किरदार निभाने वाले हैं . निशांत गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा, मिले जब हम तुम और राम मिलायी जोड़ी जैसे शोज कर चुके हैं. कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है. रियल लाइफ वैसे वे काफी ज़हीन हैं लेकिन गुस्सा बहुत आता है. सुना है खाने के बहुत शौक़ीन हैं. पता नहीं बिग बॉस के घर अपने इस शौक को वो कैसे पूरा करेंगे.
पवित्रा पुनिया
जहां बिग बॉस में टीवी सीरियल्स की बहू और बेटे हैं तो वहां एक सीरियल की खलनायिका भी नज़र आएगी. ये हैं पवित्रा पुनिया जो कई सीरियल्स में वैम्प का किरदार निभा चुकी हैं. रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में इनका बेबाक अंदाज़ सबने देखा हैं रियल लाइफ में मुंहफट हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. यानी बिग बॉस में अच्छा तड़का डालेगी दिल्ली की ये जाटनी.
ऐजाज खान
टीवी अभिनेता की लिस्ट में अगला नाम है टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की दुनिया के लोकप्रिय अभिनेता ऐजाज खान का. एकता कपूर के सीरियल्स में कई किरदार निभाए. फिल्म तनु वेड्स मनु से वाहवाही लूटी. लेकिन इनकी रियल लाइफ हमेशा चर्चा में रही. 40 पार कर चुके हैं लेकिन अभी तक कुंवारे हैं. शायद बिग बॉस में कुंवारे सलमान ऐजाज की जोड़ी बना दें.
सारा गुरपाल
पिछले सीजन में शहनाज़ गिल ने सबका बहुत मनोरंजन किया था और इस सीज़न में पंजाब से आ रही हैं सारा गुरपाल. कई पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में दिख चुकीं सारा शहनाज़ की तरह चुलबुली लेकिन थोड़ी शहरी हैं . इस पंजाबी कुड़ी की पूरी कोशिश रहेगी कि बिग बॉस के घर में हो मनोरंजन.
निक्की तम्बोली
बिग बॉस 2020 में ग्लैमर की मिर्ची लगाएंगी निक्की तम्बोली. इन्होंने ढेर सारी तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. ये बोल्ड और बिंदास हैं और बिग बॉस देखने वालों को कैसे मंत्र मुग्ध किया जाए इसकी तैयारी निक्की ने पूरी कर रखी है.
अन्य ख़बरें: रेप पीड़िता की मौत पर इन अभिनेत्रियों ने जताया गुस्सा
प्रतीक
रियलिटी शोज जैसे लव स्कूल, ऐस ऑफ़ स्पेस में दिख चुके प्रतीक का नाम पिछले 3 साल से बिग बॉस के लिए आ रहा है. दिल्ली का ये पंजाबी मुंडा एक फिटनेस ट्रेनर होने के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी है. खबर है कि प्रतीक और पवित्रा रियल लाइफ कपल हैं. यानी एक लव स्टोरी बिग बॉस के घर में दिखेगी.