दरभंगा और समस्तीपुर में लूट की घटनाओं पर आईजी सख्त

चुनावी माहौल के बीच दरभंगा और समस्तीपुर जिले में हाल के दिनों में हुई लूट की घटनाओं को लेकर मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक गंभीर नजर आ रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक इन घटनाओं के खुलासे को लेकर अबतक की पुलिस कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। इसमें संबंधित डीएसपी सीधे आइजी के रडार पर होंगे।

बता दें की दरभंगा जाले थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुर कदम चौक के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 28 सितंबर की शाम अंधाधुंध फायरिग कर कैश वैन कर्मियों से 12.47 लाख की लूट हुई थी जिसको उन्होने  प्राथमिकता के साथ लिया है। इसके अतिरिक्त समस्तीपुर के ताजपुर में लूट दौरान हुई हत्या मामले में बदमाशों तक पहुंचने की उनकी कोशिश है। बहरहाल, आइजी अजिताभ कुमार ने यह माना है कि सूचना तंत्र कमजोर रहने के कारण अनुसंधानक और पर्यवेक्षणकर्ता सही निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। सिर्फ तकनीकी सेल पर अनुसंधानक की नजर है। जो उचित नहीं है।

सीमावर्ती जिले की पुलिस कर रही है काम

मिथिला क्षेत्र के आइजी कुमार ने बताया कि बड़ी घटना को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र की पुलिस सक्रिय है। प्रोफेशनल तरीके से जिस घटना को अंजाम दिया जाता है उसे लेकर सीमावर्ती जिले की पुलिस साथ में मिलकर काम करती है। हाल के दिनों में खगड़िया, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी पुलिस के साथ की बैठक में इस पर चर्चा की गई है। कई शातिरों का नाम और पते का पता लगाया गया है। ताकि उसे सरलता के साथ कहीं भी गिरफ्तार किया जा सके।

दियारा क्षेत्रों का आइजी लेंगे जायजा

बिरौल अनुमंडल के दियारा क्षेत्रों का आइजी स्वयं जायजा लेंगे। चुनाव को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन, अभी तक ऐसी कोई सफलता नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी। ऐसी स्थिति में दियारा क्षेत्रों को आइजी भ्रमण कर वहां के लोगों से बात करेंगे और परेशानी से अवगत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *