जैसे-जैसे बिहार में चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है, पार्टियों में विलय और फेरबदल के किस्से भी चर्चित हो रहे हैं। हाल ही में दरभंगा की गौड़ा बौराम सीट से स्वर्णा सिंह को विकासशील इंसाफ पार्टी की तरफ से सिंबल दिया गया है. विकासशील इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने स्वर्णा सिंह को सिंबल दिया. सिबंल मिलने के बाद अब स्वर्णा सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगीं. स्वर्णा सिंह लोगों के बीच सक्रीय नेता बनकर उभर रही हैं और लोगों ने स्वर्णा सिंह पर विश्वास जताया है
बिहार विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर वीआईपी चुनाव लड़ रही है. बता दें की मुकेश सहनी महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हुए थे. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बात नहीं बनने के बाद मुकेश सहनी और महागठबंधन अनबन हो गई थी. जिसके बाद वो महागठबंधन से अलग हुए और एनडीए का दामन थामा. अब विधानसभा चुनाव में वीआईपी को बीजेपी के कोटे से 11 सीटें दी गई है. जिनमें से वीआईपी की एक सीट पर गौड़ा बौराम से स्वर्णा सिंह चुनावी मैदान में है. इस बार गौड़ा बौराम सीट पर चुनावी दंगल काफी दिलचस्प होने वाला है.