बिहार में इस बार दुर्गा पूजा पर नहीं लगेंगे पंडाल

कोरोना संकट और बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इस दफे दुर्गा पूजा और दशहरा की रौनक फीकी रहेगी। दुर्गापूजा का आयोजन सिर्फ मंदिर और घर में ही होगा। न मेले लगेंगे और न सामूहिक रूप से प्रसाद बांटे जा सकेंगे। यही नहीं लाउडस्पीकर बजाने की भी अनुमति नहीं होगी। रामलीला का आयोजन भी नहीं होगा। सार्वजनिक स्थानों पर रावण दहन की भी अनुमति नहीं दी गई है। कंटेनमेंट जोन के बाहर दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

दरभंगा के सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता इस बैठक के दौरान कहा कि गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर मूर्ति और पंडाल का निर्माण करने की मनाही है। अभी कोई जुलूस नहीं निकाला जाना है। केवल मंदिरों व घरों में पूजा का आयोजन होगा। पूजा को लेकर किसी तरह का पंडाल नहीं बनेगा। मंदिर में केवल मूर्ति के ऊपर छोटा सा टेंट बनाया जा सकता है।

कलश यात्रा और बेलन्योति में सिर्फ पांच लोग शामिल होंगे। इसी तरह विसर्जन के दौरान जो रूट तय है, उसी रूट पर सिर्फ पांच लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जाएंगे। इस दौरान किसी तरह का साउंड सिस्टम बजाने की मनाही है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को इससे अपने क्षेत्र के सभी पूजा समिति को अवगत कराने का निर्देश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *