Bihar Election 2020: चुनावों को देखते हुए दियारा और सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के कोसी दियारा में बिरौल पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें खगड़िया और सहरसा जिले की पुलिस सहित सीपीएफ के जवान शामिल थे।
अभियान के दौरान पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नाव के सहारे पुलिसबल कई इलाकों में पहुंचा। इसके बाद गांवों में फ्लैग मार्च किया। ताकि मतदाता शांति तरीके से कराया जा सके। जगह-जगह एसडीपीओ ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है। आपकी सुरक्षा में पुलिस तैनात है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को सूचना देने को कहा।
जिले के चार संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में कुशेश्वरस्थान को भी शामिल किया गया है। जहां सीएपीएफ बल के साथ फ्लाइंग स्क्वायर्ड प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं क्षेत्र के कोसी, कमला दियारा एरिया में मतदान केंद्रों तक मतदानकर्मियों तथा बलों को पहुंचाने के लिए 13 नाव, 40 ट्रैक्टर की व्ययवस्था है। दियारा एरिया में मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए घुड़सवार दस्ता, एनडीआरएफ की भी टीमों प्रतिनियुक्त की जाएगी। स्वतंत्र मतदान के अधिकार में व्यवधान डालने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के लिए 40 बाइक से आठ टीमें बनाकर कोसी नदी के दोनों ओर गश्त कराई जाएगी।