गौड़ा बौराम से NDA की तरफ से स्वर्णा सिंह करेंगीं नामांकन

बिहार की वीआईपी सीटों में गिनी जाने वाली गौड़ा बौराम सीट पर इस बार चुनावी दंगल काफी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि इस बार गौड़ा बौराम से एनडीए की तरफ से स्वर्णा सिंह चुनाव लड़ रही हैं. स्वर्णा सिंह को वीआईपी का सिंबल दिया गया है. स्वर्णा सिंह बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के समय सवर्णा सिंह के साथ दो लोग मौजूद रहेंगे.

SWARNA SINGH

बता दें की दरभंगा जिले में दूसरे चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. वहीं मतदान को लेकर बेनीपुर और गौड़ा बौराम से दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इनमें बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के राजेश कुमार मिश्रा और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राम कुमार झा ने नामांकन किया।

swarna singh

संबंधित ख़बरें: गौड़ा बौराम से स्वर्णा सिंह को मिला VIP का सिंबल

वहीं गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र से एनडीए की तरफ से बृहस्पतिवार को स्वर्णा सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले स्वर्णा सिंह ने भी अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. स्वर्णा सिंह अलग अलग गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रही हैं और गांव वालों को सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा की हर समस्या को दूर करने का आश्वासन भी दिया है. साथ ही जनता भी स्वर्णा सिंह पर पूरा विश्वास जता रही है. वहीं गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से अभीतक मजदूर एकता पार्टी से सत्यनारायण पासवान और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अजय यादव अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं

4 thoughts on “गौड़ा बौराम से NDA की तरफ से स्वर्णा सिंह करेंगीं नामांकन

  1. Biraul क्षेत्र,जो अब गोरा बौराम क्षेत्र हो गया है. के अब अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि वहाँ से एक सुयोग्य
    स्थानीय उम्मीदवार NDA से चुनाव लड़ रही है . ! इस उम्मीदवार को हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है ! विधान सभा में इस क्षेत्र की समस्याओं के निदान हेतु सशक्त आवाज उठाने वाले वे उपयुक्त उम्मीदवार हैं! चयन का अवसर आ गया है! सबों को सोच ,समझ एवं उम्मीदवार को परख कर क्षेत्र के व्यापक हित मे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करनी चाहिएः

  2. Biraul क्षेत्र,जो अब गोरा बौराम क्षेत्र हो गया है. के अब अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि वहाँ से एक सुयोग्य
    स्थानीय उम्मीदवार NDA से चुनाव लड़ रही है . ! इस उम्मीदवार को हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है ! विधान सभा में इस क्षेत्र की समस्याओं के निदान हेतु सशक्त आवाज उठाने वाले वे उपयुक्त उम्मीदवार हैं! चयन का अवसर आ गया है! सबों को सोच ,समझ एवं उम्मीदवार को परख कर क्षेत्र के व्यापक हित मे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करनी चाहिएः

  3. संपूर्ण गोरा बौराम क्षेत्र से मिली फीडबैक के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि स्वर्णा सिंह को हर वर्ग का भरपूर समर्थन प्राप्त है। लोगोँ मे अपार उत्साह है। लोग आशा भरी नजरों से उन्हें देखते हैं। स्व. सुनील कुमार सिंह भूतपूर्व MLC के सपनों को साकार उनके पुत्रवधु ही कर सकते हैं ऐसा लोगों का मानना है। इस अवसर का लाभ क्षेत्र को मिलने वाला है । एक सुयोग्य एवं कर्मठ महिला उम्मीदवार पहली वार इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं।इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए उनका प्रतिनिधित्व एक वरदान साबित होगा। नाव की सवारी से क्षेत्र के बच्चा बच्चा वाक़िफ़ है। संयोगवश उसी नाव पर सवार होकर क्षेत्र के विकास का बेड़ा पार करने का समय आ गया है। अतः वोट अवश्य करें । नाव का बटन दबाकर VIP -NDA को भारी बहुमत से विजयी वनावें।

  4. प्रधान मंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री के भाषण से यह साबित हो गया कि बिहार में NDA के पक्ष मे जो लहर चल रहा था अब आँधी का रूप ले लिया है जिसमे विरोधियों के सभी खोखले दावे तिनके की तरह उड़ जाएंगे। बिहार के भविष्य के लिए, NDA को भारी मतों से विजयी बनाएं। हकीकत को पहचानें । ऐसी हवा है कि NDA विरोधी भी अब समझ गए हैं कि वे हार रहे हैं । इसलिए अपना वोट बर्बाद न करें क्योंकि .. हमारा मंत्र है. सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *