वाहनों की जांच में न करें लापरवाही: एसएसपी

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी पुलिस पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी एवं विभिन्न टीमों के साथ लगाए गए हैं, वे अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से समझ ले और पूरी संजीदगी से अपनी ड्यूटी करें। उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं एफएसटी को शनिवार से ही चेकिग शरू कर देने का निर्देश दिया। खासकर स्टेटिक सर्विलांस टीम को कहा गया कि जहां भी चेकिग स्थल निर्धारित किए गए हैं, वहां सभी वाहनों की गहन जांच की जाएं। जांच में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। प्रतिदिन जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाएं। जांच प्रतिवेदन शून्य ना हो, इसका ध्यान रखा जाएं। वहीं, नोडल पदाधिकारी व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग देवानंद शर्मा ने सभी को व्यय लेखा से संबंधित जानकारी दी।

संबंधित खबरें:चुनावी दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : जिलाधिकारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *