दरभंगा में भारी गहमागहमी के बीच शनिवार को दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित छह अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें सीपीआई से डॉ. अरुण कुमार ने भी पर्चा भरा। स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में रविशंकर भगत, जयशंकर झा, डॉ. मोहित ठाकुर एवं दयानिधि प्रसाद राय ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया। सभी स्वतंत्र अभ्यर्थी हैं। इनमें प्रमोद कुमार, डॉ. मो. महताब आलम, मो. इमाम उल हक व रामनंदन सिंह शामिल हैं। इधर, तीन संभावित अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटवाया। इनमें शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुख्तार अहमद एवं अनिल कुमार चौधरी सहित स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुनींद्र प्रसाद यादव शामिल है। बता दें कि बिहार विधान परिषद के 5 दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं 5-दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को मतदान होगा।