मजबूत इम्यूनिटी पाने के लिए रोज़ करें ये 5 उपाय

कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों में सेहत को लेकर जागरूकता बढ़ी है। इससे पहले लोग सेहत को लेकर इतने सजग नहीं रहते थे, लेकिन अब लोग अपनी सेहत पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। खासकर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए सभी हथकंडे अपना रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो जिन लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है, उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम रहता है। जबकि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को कोरोना वायरस का खतरा सबसे अधिक रहता है। अगर आप भी अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखना चाहते हैं, तो आप इन 5 उपायों को अपना सकते हैं। आइए जानते हैं-

yoga

योग जरूर करें

अगर आप वर्कआउट नहीं कर सकते हैं, तो आप योग का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आप बालासन, सेतुबंधासन, धनुरासन और शलभासन कर सकते हैं। इन योग आसनों से आपके मसल्स को आराम मिलेगा। जबकि पूरे शरीर में रक्त का संचार होगा।

संबंधित खबरें :कोरोना के कहर से बचाती है अदरक, जानिए और भी कई फायदे

Oil-pulling

ऑयल पुलिंग करें

आयुष मंत्रालय ने इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए ऑयल पुलिंग की सलाह दी है। यह एक आयुर्वेदिक पद्धति है। इसे करने से मुंह बैक्टीरिया-मुक्त रहता है। इसे सुबह खाली पेट किया जाता है। इसके लिए शुद्ध नारियल तेल को 4-6 मिनट तक मुंह में रखकर कुल्ला करना होता है। आप इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए ऑयल पुलिंग कर सकते हैं।

hydrated

शरीर को हायड्रेट रखें

हम सभी जानते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए शरीर को हायड्रेट रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए रोजाना सुबह में उठने के बाद दो गिलास पानी जरूर पिएं। इसे आप नींबू, शहद, हल्दी डालकर भी सेवन कर सकते हैं। यह खाली पानी पीने की तुलना में अधिक फायदेमंद साबित होता है।

संबंधित खबरें :इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ साथ शुगर और वज़न को भी कंट्रोल रखेगा मशरूम

exercise

एक्सरसाइज करें

रोजाना आधे घंटे की एक्सरसाइज से आप कई बीमारियों से कोसों दूर रह सकते हैं। जबकि इससे इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। इसके लिए आप सामान्य एक्सरसाइज वाकिंग, जॉगिंग, साइकिलिंग से शुरुआत कर सकते हैं। आप चाहे तो स्किपिंग भी कर सकते हैं।

healthy_breakfast

संबंधित खबरें :लौकी के छिलके हैं सेहत के लिए फायदेमंद, इन समस्याओं से दिलाते हैं राहत

स्वास्थ्यवर्धक नाशता  जरूर करें

विशेषज्ञ की मानें तो सुबह का नाश्ता दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन होता है। अतः सुबह के नाश्ते को कभी स्किप न करें बल्कि रोजाना नाश्ते में प्रोटीन और विटामिन, कार्ब्स और फाइबर युक्त चीजों का सेवन करें। साथ ही ताजे फल, साबुत अनाज और सब्जियों को अपने नाश्ते में जरूर जोड़ें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *