चुनावों को लेकर प्रशासन सख्त, शराबबंदी पर आयुक्त के कड़े निर्देश

दरभंगा। विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े और आइजी अजिताभ कुमार ने दरभंगा प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी और सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की। शराबबंदी और कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बैठक ऑनलाइन की गई। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरबड़े और आइजी अजिताभ कुमार ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर शराबबंदी अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके लिए वाहनों की लगातार चेकिंग करने और सभी थानाध्यक्षों को नदी किनारे, दियारा वाले क्षेत्र पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई। साथ ही उन्होने कहा की वैसे लोग जो एक बार शराबबंदी उल्लंघन के मामले में जेल जा चुके हैं, अगर फिर से उनके अवैध शराब धंधे में संलिप्त रहने की सूचना मिलती है तो उनके बेल को खारिज कराने के लिए कोर्ट में पेटिशन दायर की जाए।

इस दौरान उन्होने तीनों जिलों के डीएम और एसएसपी को जिला स्तर पर एक धावा दल का गठन करने का निर्देश दिया। जिसमें आबकारी विभाग के लोग भी रहेंगे। यह धावा दल लगातार शराबबंदी के लिए छापेमारी करेगी। कहा कि जिस इलाके में शराब मिलेगी, उस इलाके के चौकीदार बर्खास्त किए जाएंगे और थाना अध्यक्ष निलंबित होंगे।

कोरोना को लेकर पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने कहा हाट- बाजार में एक-एक चौकीदार की प्रतिनियुक्त की जाए। जो लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क पहने की हिदायत देंगे। साथ ही मास्क का प्रयोग न करने वाले के विरुद्ध लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाए और चालान काटा जाए। सभी थाना अध्यक्ष अतिरिक्त चालान बुक अपने पास रखेंगे। चालान बुक नहीं रहने का बहाना अब नहीं चलेगा। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को मास्क और समाजिक दूरी के के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु लगातार माइकिग कराते रहने एवं प्रेस के माध्यम से लोगों को जागरूक करते रहने को कहा।

संबंधित ख़बरें : देसी शराब की दर्जनों भट्टियां हुईं नष्ट, 2 चौकीदार किए गए पदच्युत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *