देसी शराब की दर्जनों भट्टियां हुईं नष्ट, 2 चौकीदार किए गए पदच्युत

दरभंगा में एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर बीते शुक्रवार को सदर और केवटी थाने क्षेत्र के रामसल्ला गांव में छापेमारी की गई जिसमें देसी शराब की दर्जनों भट्टियों को नष्ट किया गया। छापेमारी अभियान में सदर, केवटी थाने की पुलिस के अलावा सीआइएटी दस्ता शामिल थे। इसकी भनक मिलते ही कारोबारी फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने मौके से दर्जनों भट्टियों को नष्ट कर दिया। वहीं मौके से पुलिस ने दस गैस सिलेंडर, करीब तीन सौ टीना, चार बोरा गूड़, भारी मात्रा में यूरिया खादख् नौशादर आदि सामानों को बरामद की है। जहां से सैकड़ों लीटर कच्चा माल का नष्ट कर दिया गया। जबकि, तीन सौ लीटर तैयार शराब को जब्त कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं एसएसपी बाबू राम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। केवटी थाने के चौकीदार जयनारायण सहनी और सदर के चौकीदार लक्ष्मण यादव से काफी पूछताछ की। लेकिन, दोनों ने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया। साथ में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

संबंधित खबरें:कोसी नदी पर बने रेल महासेतु पुल के उद्घाटन पर लोगों ने मनाया जश्न

एसएसपी राम ने बताया कि धंधे से जुड़े होने की शिकायत है। कारोबारियों के विरूद्ध जहरीली शराब बनाने और आम लोंगो को मौत के मुंह में धकेलने के प्रयास अर्थात आइपीसी की धारा 307 आदि कड़े कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत करवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। मामले को लेकर दोनों चौकीदार सहित स्थानीय निवासी ब्रह्मदेव पासवान, मुकेश पासवान, वीरेंद्र पासवान, गोपाल पासवान, संजय पासवान, राजा पासवान सहित दस कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *