दरभंगा विद्यापति टर्मिनल की सुरक्षा करेंगे बिहार पुलिस के जवान

दरभंगा के विद्यापति टर्मिनल से हवाई यात्रा शुरू किए जाने का काम तेजी से चल रहा है। शुरूआत में ही अन्य सुविधाओं के साथ-साथ यहां की सुरक्षा की कमान बीएमपी-13 के जवान संभालेंगे। इसके लिए फिलहाल एक कंपनी जवानों के तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चिह्नित जवान और पदाधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दूसरे चरण का प्रशिक्षण भी उन्हें शीघ्र दिया जाएगा। आठ-आठ बलों की टीम प्रशिक्षण के लिए कोलकाता जा रही है। पूरी गतिविधि पर बिहार सैन्य पुलिस उत्तरी मंडल मुजफ्फरपुर के डीआइजी क्षत्रनील सिंह पैनी नजर बनाए हुए हैं। जवानों को जल्द से जल्द पूर्ण प्रशिक्षण दिलाने और सभी को समय रहते टर्मिनल की सुरक्षा में तैनात करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के संपर्क में हैं।

सुरक्षाकर्मियों के रहने का इंतजाम

एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात किए जानेवालों जवानों के रहने की व्यवस्था भी तेज कर दी गई है। इस संबंध में डीआइजी ने एयरपोर्ट निदेशक से भी बात की है। बताया गया है कि बिहार सरकार के स्तर से आवासन की सुविधा मुहैया कराने की बात पर संबंधित अधिकारियों से उन्होने बात की है। ताकि, प्रशिक्षण मिलने के बाद जब सभी की तैनाती की जाए तो किसी को ठहरने में कोई परेशानी नहीं हो। डीआइजी सिंह ने बताया कि विद्यापति टर्मिनल की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। ऐसी व्यवस्था होगी की कोई पर भी नहीं मार सकता है। समय-समय पर इसका पूर्वाभ्यास और निरीक्षण भी किया जाएगा।

8 नवंबर से शुरू हो रही हवाई यात्रा

बता दें कि आठ नवंबर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। यहां से दरभंगा-दिल्ली, दरभंगा-बेंगलुरू और दरभंगा-मुबई के लिए यात्री विमान चलेंगे। यात्रा के लिए स्पाइस जेट ने बुकिग शुरू कर दी है। इसी के साथ विभिन्न प्रदेश व अन्य जगहों पर रह रहे मिथिला के लोगों ने टिकट की बुकिग शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *