बिहार चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : बीडीओ

दरभंगा में होने वाले विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त कराने को लेकर शुक्रवार को बीडीओ राकेश कुमार ने प्रखंड मुख्यालय पर सभी सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा – “इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी”। आपको बतादें कि चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों से संबंद्ध क्षेत्र में बैठक आयोजित कर सभी मतदाताओं को कोविड-19 से बचने के उपायों तथा चुनाव में अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया साथ ही क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर इसकी सूचना पुलिस व प्रखंड प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि थानाक्षेत्र के जिस गांव में शराब निर्माण या बिक्री करने की सूचना मिली, तत्काल उक्त क्षेत्र के चौकीदार पर कानूनी कार्रवाई होगी। जो व्यक्ति शराब कारोबार में एक बार जेल जा चुका है, तत्काल जमानत पर बाहर है। उसके बाद भी शराब कारोबार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके जमानत को रद कराया जाए।

संबंधित खबरें : देसी शराब की दर्जनों भट्टियां हुईं नष्ट, 2 चौकीदार किए गए पदच्युत 

उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर हर एक बूथ पर बिजली, रैम्प, चापाकल, शौचालय व भवन की स्थिति, मतदान केंद्र के संपर्क पथ व भवन की खिड़की आदि की अद्यतन रिपोर्ट देने को कहा। मौके पर हायाघाट थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, एपीएम थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, पतोर ओपी प्रभारी वरुण कुमार गोस्वामी, सेक्टर पदाधिकारी दुर्गानंद झा, गनौरी प्रसाद, कुमोद कुमार, त्रिवेणी यादव, मिथिलेश कुमार, कुंदन क्रांति, रणविजय कुमार, मिलन कुमार, अवध बिहारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *