जल्द दरभंगा से कई राज्यों के लिए शुरू होगी हवाई सेवाः गोपालजी ठाकुर

दरभंगा। सांसद गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली में स्पाइस जेट के सीएमडी अजय सिंह जी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने दरभंगा से गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड समेत अलग अलग कई राज्यों के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने पर चर्चा की। साथ ही दरभंगा से हवाई उड़ान सेवा शुरु करने के लिए धन्यवाद दिया।

इस दौरान सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा की भविष्य में कवि कोकिल विद्यापति एयरपोर्ट का और अधिक विस्तार होगा। साथ ही सभी प्रमुख राज्यों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी। सांसद ने कहा कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के पूर्ण होने और अधिग्रहण के बाद होने वाले अन्य निर्माण कार्यों के बाद विद्यापति एयरपोर्ट एक नए स्वरूप में लोगों के सामने होगा, जिसमें एक बड़ा टर्मिनल भवन भी रहेगा।

अन्य ख़बरें: दरभंगा में बारिश के बाद जलभराव, लोग परेशान

अभी दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेगलुरु के लिए हवाई सेवा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त इन सभी मार्गों पर एक-एक और विमान परिचालन पर सहमति बनी है। जल्द ही इसका भी लाभ आठ करोड़ मिथिलावासियों को मिलेगा। सांसद ने कहा कि हवाई सेवा शुरु होने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम से बात कर स्थानीय प्रशासन मदद लेते हुए चाहरदीवारी और बाउंड्री वॉल पूर्ण करने, नील गाय तथा बड़े, पुराने पेड़ को हटाने आदि एयरपोर्ट संबंधित समस्याओं को ससमय निष्पादन करने को कहा। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *