दरभंगा में बारिश के बाद जलभराव, लोग परेशान

दरभंगा में बुधवार को हुई तेज बारिश से पूरे शहर में जलभराव हो गया। जगह-जगह जलजमाव की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहरी क्षेत्र के दरभंगा टावर, डीएमसीएच परिसर, नगर निगम परिसर और आसपास का इलाका, लक्ष्मीसागर, न्यू बलभद्रपुर, शाहगंज, रहम खां, फैजुल्ला खां इलाके जलमग्न नजर आए। दोपहर तक रुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

बारिश ने नगर निगम की भी पोल खोल दी। शहरी क्षेत्र के नाले उफान पर थे । कई इलाकों में नाले का पानी सड़कों पर फैल गया। लोग पांव-पैदल इन रास्तों से होकर गुजरने को मजबूर रहे। बारिश के कारण डीएमसीएच के कई वार्ड झील में तब्दील नजर आए। शिशु वार्ड, प्रशासनिक भवन सहित अधीक्षक कार्यालय आने-जाने में लोगों को काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ा।

बारिश से केवटी का जनजीवन अस्त-व्यस्त

केवटी: तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से प्रखंड क्षेत्र का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली आपूर्ति चरमरा गई। कई गांवों में जल जमाव की स्थिति ऐसी है कि लोग घरों में कैद रहे। कई घरों में पानी घुसने से खाना बनाने में भी परेशानी हो रही थी। खिरमा-पथरा बाजार, जलवारा, रनवें पुरानी टोल, पैगम्बरपुर, दुधिया, रनवें चौक पर जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *