कुशेश्वरस्थान और गौड़ा बौराम से 4 लोगों ने किया नामांकन

दरभंगा। चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. तो वहीं टिकट मिलने के बाद उम्मीदवार के नामांकन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. गौड़ा बौराम में एनडीए उम्मीदवार स्वर्णा सिंह  भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. बता दें की बिहार में दूसरे चरण में कुशेश्वरस्थान और गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र में 3 नवंबर को चुनाव होगा

वहीं अबतक यहां से विधायक शशिभूषण हजारी समेत चार ने अपना नामांकन किया। नामांकन को लेकर बिरौल अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारियों कार्यालय में काफी गहमा-गहमी थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह बैरिकेडिग कर सुरक्षाकर्मी लोगों की जांच कर रहे थे। बिना अनुमति किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं थी। नामांकन शुरु होते ही कुशेश्वरस्थान विधायक शशिभूषण हजारी अपने समर्थकों के साथ निर्वाची कार्यालय पहुंचे। एक सेट में उन्होंने अपना नामांकन किया। उनके नामांकन के वक्त वहां सांसद गोपालजी ठाकुर, मंत्री महेश्वर हजारी, पूर्व विधायक मोहन चौधरी, नागेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिबू झा समेत कई नेता पहुंचे थे।

संबंधित ख़बरें: गौड़ा बौराम से NDA की तरफ से स्वर्णा सिंह करेंगीं नामांकन

वहीं, गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से जनअधिकार पार्टी से विशंभर यादव, वाजिब अधिकार पार्टी से बैजू साहू और निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में राहुल कुमार झा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कुशेश्वरस्थान विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ब्रज किशोर लाल ने बताया कि बुधवार को एक मात्र शशिभूषण हजारी ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, गौड़ाबौराम विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी रवि प्रसाद चौहान ने बताया कि जनअधिकार पार्टी से विशंभर यादव, वाहिब अधिकार पार्टी के बैजू साहू एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में राहुल कुमार झा ने अपना नामांकन दाखिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *