पटना: युवा वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी के नवनियुक्त युवा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सोमवार को पटना पहुंचे। इस दौरान वो युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी सूर्या ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि… अब लालटेन युग वाला राज्य बिहार नहीं है। बिहार के युवा वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। नीतीश कुमार के नेतूत्व में एनडीए एक बार फिर बिहार में सरकार बनाएगा।
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मोर्चा का मानना है कि बिहार में सरकारी वैकेंसी जल्दी से जल्द भरा जाए। बिहार उत्पादन का केंद्र बने, एग्री बिजनेस हो, एग्रो प्रोसेसिंग हो, नालंदा और विक्रमशिला का गौरवशाली वैभव नए तकनीकी शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से लौटकर आए। दोनों नेताओं ने संवाद में कई युवाओं के सवालों का जवाब भी दिया।
वहीं कार्यक्रम में मौजूद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडनवीस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि वो अपने पहले कैबिनेट में 10 लाख लोगों को रोजगार देने के नाम पर तमंचे खरीदेंगे आरे अपने गुर्गे-मुर्गे को उसे सौपेंगे ताकि बिहार में फिर से अपहरण और लूट-पाट उद्योग शुरू हो। बिहार के लोगों ने 15 साल तक लूटमार, अपहरण देखा है। अब ऐसी सरकार बिहार के लोगों को नहीं चाहिए।