सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 22 सितम्बर को 100 दिन पूरे हो गये। सुशांत का निधन उनके परिवार, फैंस और इंडस्ट्री के लिए दुखद और सदमा देने वाली घटना थी, जिससे उनके फैंस अभी तक उबर नहीं पाए। साथ ही सोशल मीडिया के ज़रिए सुशांत को याद करने का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक वीडियो बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें फैंस अपने चहेते कलाकार को याद कर भावुक हो रहे हैं।
संबंधित खबरें :दुनिया के टॉप 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं अकेले भारतीय एक्टर आयुष्मान खुराना
श्वेता ने वीडियो के साथ लिखा- 3 लाख से अधिक दिल को छू लेने वाला संदेश मिले। उन्हें पढ़ते, सुनते और देखते हुए मैं रोई। वो (सुशांत) जिस तरह का प्यार विरासत छोड़कर गया है, मैं उसकी थाह भी नहीं ले सकती। वीडियो में फैंस सुशांत को याद कर कह रहे हैं कि उनके जाने के बाद हर महफ़िल सूनी लगती है। वहीं, उन्हें न्याय मिलने तक लड़ने की बात भी कह रहे हैं।
सुशांत सिंह डेथ केस के अपडेट की बात करें तो फ़िलहाल मौत की जांच सीबीआई कर रही है। एम्स की एक स्पेशल टीम ने सुशांत की विसरा रिपोर्ट की जांच करके रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। अब सीबीआई को बताना है कि एक्टर की मौत सुसाइड थी या मर्डर।