दुनिया के टॉप 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं अकेले भारतीय एक्टर आयुष्मान खुराना

भारत में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के बाद अब एक्टर आयुष्मान खुराना ने दुनियाभर में कीर्तिमान स्थापित किया है। दरअसल, आयुष्मान खुराना का नाम प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम की “Time 100 Most Influential List”  में शामिल किया गया है। आयुष्मान एक मात्र भारतीय कलाकार हैं, जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

ayushman khurana and pm modi

आयुष्मान खुराना के अलावा भारत की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल किया गया है। पीएम मोदी का नाम नेताओं की श्रेणी में शामिल किया गया है। वहीं, आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है और एक इंफोबैनर शेयर किया है। आयुष्मान खुराना का नाम इस लिस्ट में शामिल किए जाने के बाद उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

ayushman deepika

वहीं, टाइम मैगजीन में आयुष्मान खुराना के लिए दीपिका पादुकोण ने एक नोट लिखा है। दीपिका पादुकोण ने लिखा है, ‘मुझे आयुष्‍मान खुराना उनकी डेब्यू फिल्‍म ‘व‍िक्‍की डोनर’ से याद हैं। वैसे वे एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री से कई और माध्‍यमों से सालों से ही जुड़े हुए हैं, लेकिन आप और हम आज उनकी जिस वजह से बात कर रहे हैं, वो है उनकी फिल्मों के माध्‍यम से बहुत ही शानदार किरदारों का प्रभाव। जहां अक्‍सर पुरुषों के किरदार ‘मर्दानगी’ की न‍िर्धारित सीमाओं में बंधे हैं, वहीं आयुष्‍मान ने इन सभी परंपराओं को तोड़ते हुए नए किरदार बनाए हैं।’

टाइम की आधिकारिक वेबसाइट में दिए गए दीपिका पादुकोण के मैसेज में आगे लिखा है, ‘भारत की 1.3 बिलियन से अधिक की आबादी में केवल कुछ ही प्रतिशत लोग अपने सपनों को जीवित देखते हैं और आयुष्मान खुराना उनमें से एक हैं।’ आयुष्मान खुराना का टाइम 100 लिस्ट में शामिल होना, बॉलीवुड के लिए भी खास कीर्तिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *