Bihar election 2020: दरभंगा जिले की गौरा बौराम विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई नई-नवेली दिखवे वाली गौरा बौराम सीट की गिनती बिहार की वीआईपी सीटों में की जाती है. सूबे की इस वीआईपी सीट से नीतीश कुमार की सरकार में खाद्य मंत्री मदन सहनी विधायक हैं. इस बार इस सीट पर सभी पार्टियों की नजर टिकी हुई है.
मदन सहनी के इस बार अपने गृह विधानसभा क्षेत्र बहादुरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है. तो वहीं सूत्रों के मुताबिक इस बार बीजेपी गौरा बौराम से स्वर्णा सिंह को टिकट दे सकती है. इस सीट पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के पप्पू सिंह का प्रभाव भी अच्छा खासा माना जाता है. ऐसे में जेडीयू के लिए चुनावी राह आसान नहीं होने वाली. साल 2010 और 2015 यानी गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र के अस्तित्व में आने के बाद हुए दो चुनाव में जेडीयू उम्मीदवारों ने ही जीत का परचम लहराया है लेकिन इस बार लहर बीजेपी की और होती दिखाई दे रही है.
साल 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के डॉक्टर इजहार अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के डॉक्टर महावीर प्रसाद को शिकस्त दी थी. साल 2015 में इस सीट के चुनावी इतिहास का दूसरा चुनाव हुआ. तब एनडीए से नाता तोड़कर आरजेडी के साथ महागठबंधन का अंग बन चुकी जेडीयू ने डॉक्टर अहमद की जगह मदन सहनी को चुनाव मैदान में उतारा. मदन सहनी ने इस सीट पर जेडीयू का कब्जा बरकरार रखा. मदन सहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लोक जनशक्ति पार्टी के विनोद सहनी को करीब 14 हजार वोट के अंतर से पराजित किया था. लेकिन अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है लेकिन इस बार कौन इस सीट पर बाजी मारेगा खैर ये तो चुनावी नतीजे ही बताएंगे
अन्य ख़बरेंः कांग्रेस से नाराज तेजस्वी राहुल गांधी से करेंगे बात, गठबंधन पर बड़ा फैसला आज!
दूसरे चरण में डाले जाएंगे वोट
बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न होने हैं. दरभंगा जिले के गौरा बौराम विधानसभा सीट के लिए दूसरे चरण में यानी 3 नवंबर को वोटिंग होगी. इस विधानसभा क्षेत्र के करीब ढाई लाख मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मताधिकार का उपयोग करेंगे.