दरभंगा। उर्दू बाजार में सड़क और नाले की सफाई ना होने पर लोगों में खासा आक्रोश है। उर्दू बाजार के लोगों ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर नाला निर्माण और सफाई कराने की मांग की है। और कहा कि इस समस्या से वार्ड 29 के लोग त्रस्त हैं। नाले की सफाई ना होने से जलजमाव की समस्या बनी है। जिससे लोगों को आने जाने में बेहद परेशानी होती है
लोगों ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर सभी समस्याओं को जल्द दूर करने की बात कही। साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा की सड़क की हालत भी काफी ख़राब हो चुकी है। जगह जगह गड्ढे हो रहे हैं जल्द ही लोगों की समस्याओं को दूर किया जाए।
संबंधित ख़बरें:-चुनावों को लेकर प्रशासन सख्त, शराबबंदी पर आयुक्त के कड़े निर्देश
लोगों ने आजम के घर से मुख्य सड़क और पक्का नाला निर्माण कराने की मांग की है आवेदन देने वालों में मो. अमानुल्लाह अफरोज, उम्मे सलमा, कमरे आलम, चून्ना, अब्दुल जफ्फार आदि का हस्ताक्षर शामिल है।