दरभंगा में सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रैली लायक मैदान की मैपिग अच्छी तरह से करा लें। मैदान में 6 फीट की दूरी इंगित कराते हुए मैदान के लिए बनाई गई कार्य योजना दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं। मैदान में निर्धारित क्षमता के अनुरूप लोग जमा हो, यह सेक्टर दंडाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहीं। वे मंगलवार को समाहरणालय स्थित आंबेदकर सभागार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ले बैठकर कर रहे थे। कहा- रैली मैदानों की सूची नाम निर्देशन के दौरान प्रत्याशियों को हस्तगत कराया जाए, जिसमें अंकित रहे कि क्षमता से अधिक भीड़ होने पर प्रत्याशी और रैली के आयोजक पूरी तरह से जिम्मेवार होंगे।
संबंधित खबरें :बिहार चुनाव में कोविड की गाइडलाइन का 100% होगा अनुपालन : डीडीसी
कोविड गाइडलाइन के आदेश के उल्लंघन के विरुद्ध आपदा प्रबंधन के अधिनियम की धारा- 51 से 60 एवं भादसं की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यय अनुश्रवण कोषांग को कहा कि भीएसटी को इसका प्रशिक्षण अच्छी तरह से दे। सभी निर्वाची पदाधिकारी को कोविड नियमों के अनुपालन के लिए विभिन्न एंगल से वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करने का निर्देश दिया। कहा जहां भी इसका उल्लंघन होगा, प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिले में कहीं से भी शराब ना आए, ना ही इसका सेवन हो, इसके लिए लगातार अभियान चलाएं। एफएसटी एवं एसएसटी इस पर नजर रखें। संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध आदमियों की जांच प्रत्येक नाका पर लगातार की जाए।
107 एवं बांड डॉउन की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। उन्होंने सभी एसडीओ को थानावार कोर्ट लगाने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, विभागीय जांच अखिलेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।