दरभंगा में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी किया गया है। परीक्षा में कुल 94 हजार छह सौ 76 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें कुल 91,495 परीक्षार्थियों ने सफलता हालिस की है। परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा का एक चरण पूरा हो गया है। अब दूसरे चरण में छात्रों को काउंसलिग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद तीन चरणों में ऑनलाइन काउंसलिग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं स्पॉट काउंसलिग की प्रक्रिया ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पूरी की जाएगी। कहा कि अभी काउंसलिग और स्पॉट काउंसलिग को ले तिथि निर्धारित नहीं की गई है। जल्द ही संबंधित साइट पर नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों को काउंसलिग संबंधित जानकारी दी जाएगी। प्रो. सिंह ने कहा कि नामांकन संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन मोड ही की जाएगी।