दरभंगा। चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। आचार संहिता के चलते पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रखा है। जिसके चलते पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और शराब से लदी एक कार जब्त की। साथ ही 5 शराब तस्कर और चोरी में फऱार चल रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। बता दें की पुलिस ने ये चेकिंग अभियान वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर चलाया है।
पुलिस ने विश्वविद्यालय थाने क्षेत्र के रुहेलागंज मोहल्ला स्थित पीली मस्जिद के पीछे से शराब लदी एक कार जब्त की गई। तलाशी दौरान कार से 180 लीटर देसी शराब बरामद की गई। हालांकि, कारोबारी और चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। वहीं बहादुरपुर पुलिस ने सिनुआरा गांव में छापेमारी कर पांच लीटर शराब के साथ श्रवण यादव को गिरफ्तार कर लिया। बहेड़ा पुलिस ने कल्याणपुर गांव से शराब के साथ बेचन सहनी को दबोच लिया गया। जबकि, मब्बी पुलिस ने एक बाइक सवार शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। बहेड़ी पुलिस ने सिमरा निवासी लालू प्रसाद यादव और नवटोलिया निवासी सज्जन कुमार को लगभग 23 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, सिंहवाड़ा और नगर थाने की पुलिस ने चोरी मामले में फरार 2 आरोपितों को दबोच लिया। सिंहवाड़ा निवासी अजय सहनी और नगर के भटियारीसराय निवासी विकास सहनी लंबे दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे।