दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ सिडिकेट के छह सदस्यों की ओर से लगाए गए वित्तीय व शैक्षणिक अनियमितता के अलावा नियम विरुद्ध मनमाने तरीके से नियुक्ति करने समेत कई आरोपों की जांच के लिए राजभवन की तीन सदस्यीय टीम नौ अगस्त को फिर आ रही है। टीम पहले 10 जुलाई को पहुंचनेवाली थी। लेकिन, पटना में जारी लॉकडाउन के कारण नहीं आ सकी थी। राज्यपाल सचिवालय के संयुक्त सह जांच समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा ने मिथिला विवि के कुलसचिव को पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है। जांच टीम में राज्यपाल सचिवालय के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार व महावीर प्रसाद शर्मा बतौर सदस्य शामिल रहेंगे। जांच की प्रक्रिया विश्वविद्यालय मुख्यालय के प्रशासनिक भवन के मीटिग हॉल में नौ सितंबर की सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी।