जिला परिषद सदस्य रूमी हत्याकांड की हो उच्चस्तरीय जांच

दरभंगा । सिंहवाड़ा के जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्याकांड मामला सहित छह सूत्री मांगों के समर्थन में इंसाफ मंच ने बुधवार को मिथिला क्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम होने के कारण लहेरियासराय टावर से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तक भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। प्रभारी सदर एसडीपीओ बिरजू पासवान, सदर टू सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहले से ही अलर्ट थे। पोलो मैदान से प्रदर्शनकारी नारा लगाते हुए आयुक्त कार्यालय से आगे बढ़ते उससे पहले ही सभी को रोक दिया गया। नतीजा, शिशु उद्यान के पास सभी प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर ही बैठ गए, जहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। अरई-बिरदीपुर के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि जिला परिषद सदस्य रूमी, छोटाईपट्टी पंचायत समिति सदस्य मो. कैसर, मनीगाछी के मुखिया पति रियाजुद्दीन की हत्या मामले में पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई हैं। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। आज पुलिस को अल्टीमेटम देने आए हैं, पुलिस हत्यारों को संरक्षण देना बंद करें। अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा। इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी की हत्या की उच्चस्तरीय जांच की जरूरत है। रूमी को कोरोना नहीं था, फिर भी डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में उसे भर्ती किया गया। चिकित्सक ने स्वजनों को बाहर कर दिया। ऑक्सीजन हटा दिया गया। जानकारी मिलने पर स्वजनों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। शव को जेसीबी से गड्ढ़ा खोदकर दफना दिया गया। स्वजनों को इससे दूर रखा गया। साथ ही दोषी चिकित्सक ने स्वजनों पर झूठा केस दर्ज कर दिया। उन्होंने दोषी चिकित्सक की गिरफ्तारी और स्वजनों पर दर्ज झूठा केस को वापस लेने की मांग की। कहा -अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। माले के सदर प्रखंड सचिव अशोक पासवान ने कहा कि सदर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य मो. कैशर का हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। सभा को ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, रसीदा खातून, मो. एजाज अतहर बबलू, रियाज खान कादरी, पंचायत समिति सदस्य मो. अरशद अलि मरगूब, वसी अहमद, धर्मेश यादव, राजा पासवान, आइसा नेता मयंक कुमार, गुलाब हाफीजी, मो. मेराज आदि ने संबोधित किया। इसके बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से आइजी की वार्ता हुई। इसमें सभी मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *