गौड़ा बौराम से NDA की तरफ से स्वर्णा सिंह करेंगीं नामांकन

बिहार की वीआईपी सीटों में गिनी जाने वाली गौड़ा बौराम सीट पर इस बार चुनावी दंगल काफी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि इस बार गौड़ा बौराम से एनडीए की तरफ से स्वर्णा सिंह चुनाव लड़ रही हैं. स्वर्णा सिंह को वीआईपी का सिंबल दिया गया है. स्वर्णा सिंह बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के समय सवर्णा सिंह के साथ दो लोग मौजूद रहेंगे.

SWARNA SINGH

बता दें की दरभंगा जिले में दूसरे चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. वहीं मतदान को लेकर बेनीपुर और गौड़ा बौराम से दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इनमें बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के राजेश कुमार मिश्रा और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राम कुमार झा ने नामांकन किया।

swarna singh

संबंधित ख़बरें: गौड़ा बौराम से स्वर्णा सिंह को मिला VIP का सिंबल

वहीं गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र से एनडीए की तरफ से बृहस्पतिवार को स्वर्णा सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले स्वर्णा सिंह ने भी अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. स्वर्णा सिंह अलग अलग गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रही हैं और गांव वालों को सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा की हर समस्या को दूर करने का आश्वासन भी दिया है. साथ ही जनता भी स्वर्णा सिंह पर पूरा विश्वास जता रही है. वहीं गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से अभीतक मजदूर एकता पार्टी से सत्यनारायण पासवान और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अजय यादव अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *