गौड़ा बौराम से चुनावी दंगल में उतरीं स्वर्णा सिंह

Bihar Election 2020: दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम विधानसभा सीट राज्‍य की वीआईपी सीटों में से गिनी जाती है। यहां से खाद्य मंत्री मदन महनी विधायक हैं। लेकिन इस बार गौड़ा बौराम सीट पर एनडीए की तरफ से स्वर्णा सिंह को टिकट दिया गया है। जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़कर चलने वाली स्वर्णा सिंह पर एनडीए ने पूरा विश्वास जताया है। स्वर्णा स्वर्णा सिंह काफी समय लोगों के बीच सक्रीय नेता बनकर उभर रही हैं। साथ ही  लोगों की हर समस्याओं को सुनकर उसका समाधान भी कर रही है। जनता को स्वर्णा सिंह का पूरा सहयोग भी मिल रहा है। क्योंकि एक जननेता होते हुए स्वर्णा सिंह गांव गांव में घर घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रही है और उनकी सभी समस्याएं भी जान रही है।

गौरा बौराम में ढाई लाख वोटर्स

करीब ढाई लाख वोटर्स वाली इस विधानसभा सीट पर सभी उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है लेकिन स्वर्णा सिंह पूरे दम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है और जनता उनका पूरा सहयोग भी कर रही है बाढ़ से हर साल प्रभावित होने वाले इस इलाके में सड़कों से लेकर बुनियादी जरूरतों की बेहद कमी है। इसे पूरा करने का स्वर्णा सिंह ने लोगों को विश्वास दिया है

गौरा बौराम का कैसा रहा है चुनावी इतिहास?

2008 में परिसीमन के बाद 2010 में यहां पहली बार चुनाव हुए थे। 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के मदन सहनी ने लोक जनशक्ति पार्टी के विनोद सहनी को करीब 14 हजार वोट से हराया था। उससे पहले 2010 में भी जदयू ही चुनाव जीती थी। तब डॉ इजहार अहमद ने राजद के डॉ महावीर प्रसाद को मात दी थी।

कब होगा मतदान?

गौड़ा बौराम विधानसभा सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा। तीन नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 10 नवंबर को मतगणना होगी। कोरोना वायरस के चलते इस बार हर बूथ पर एक हजार वोटर ही होंगे। सारे पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएंगे। कोरोना वायरस मरीजों के लिए मतदान वाले दिन आखिरी का वक्‍त अलॉट किया गया है।

नामांकन की क्‍या है प्रक्रिया

चुनाव आयोग ने पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर थी। 12 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण का नोटिफिकेशन 9 अक्टूबर को जारी होगा। 16 अक्टूबर तक नॉमिनेशन फाइल होंगे, 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण में 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर होगी, जबकि 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *