Bihar election 2020: महागठबंधन में सीटों पर सहमती !, जाने RJD, कांग्रेस और लेफ्ट को कितनी सीट मिली ?

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की तारीख नजदीक आ गई है। लेकिन अभी भी सभी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर उठापटक जारी है. इसी बीच महागठबंधन से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि महागठबंधन के बीच सीटों का विवाद सुलझ गया है. राजद, कांग्रेस और भाकपा माले के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है.

महागठबंधन में सीटों पर सहमति

सूत्रों को मुताबिक बिहार विधानसभा की 243 सीटों में कांग्रेस को 68 और भाकपा माले को 19 सीट दी गई है. वहीं सीपीएम को भी सीट देने की बात कही जा रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

2015 में कांग्रेस के 27 और माले के 3 विधायक

बता दें कि 2015 के चुनाव में कांग्रेस के 27 और भाकपा माले के 3 विधायक जीत कर आए थे. हालांकि 2015 के चुनाव में माले अकेले मैदान में उतरी थी.

राजद ने शुरू किया सिंबल बांटना

वहीं राजद ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव निशान बांटने की कवायद शुरू कर दी है. पहले चरण की 71 सीटों में से एक चौथाई प्रत्याशी चुनाव निशान हासिल कर चुके हैं. गुरुवार को ऐसे प्रत्याशी दस सर्कुलर रोड आये और अपना चुनाव चिह्न प्रपत्र लेकर चले गये. राजद के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी भोला यादव ने बताया कि चुनाव सिंबल बांटने की कवायद शुरू हो चुकी है.

कई सीटों पर राजद ने दी प्रत्याशियों को हरी झंडी

इससे पहले पार्टी के जानकारों के मुताबिक पहले चरण के लिए करीब 20 सीटों को छोड़कर राजद ने अन्य सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को हरी झंडी दे दी है. गुरुवार को दिन भर चली वर्चुअल मीटिंग के बाद कुछ बात बनी है. काराकाट, आरा, ओबरा और सासाराम सहित तीन-चार अन्य सीटें कांग्रेस के लिए राजद ने छोड़ दी हैं. जहानाबाद और मसौढ़ी पर अब भी पेच फंसा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *