Bihar Election 2020: NDA में सीटों का बंटवारा, 122 पर JDU और 121 पर लड़ेगी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर आखिरकार सहमति बन गई है. सीएम नीतीश कुमार ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर इसका औपचारिक ऐलान किया. उन्होंने घोषणा की है कि बिहार में जेडीयू 122 सीटों पर और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं जेडीयू ने हम को 7 सीटें दी हैं इस तरह से जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि बीजेपी वीआईपी को सीटें देगी.  बीजेपी अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को कुछ सीटें देंगी.

इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए अपने काम के दम पर राज्य में चुनाव लड़ेगी. वहीं डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि अगर आज रामविलास पासवान जी स्वस्थ रहते, तो ये परिस्थिति पैदा नहीं होती. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ेगी तो हम चुनाव आयोग को लिखकर देंगे, कि एनडीए से जुड़े सिर्फ चार दल ही प्रधानमंत्री के चित्र का इस्तेमाल कर सकते हैं, अन्य किसी को प्रधानमंत्री का चित्र इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं होगा. संख्या चाहे जिसकी जितनी आए, लेकिन मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ही बनेंगे. इसके लेकर किसी को कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी सांसद ललन सिंह, और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कृषि मंत्री प्रेम कुमार बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव शामिल हुए. दोनों दलों ने अपने-अपने सीटों की घोषणा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *