दरभंगा जिले में दूसरे और तीसरे चरण में होगा मतदान

दरभंगा:  बिहार 3 चरणों में मतदान होगा। दरभंगा जिले में दूसरे और तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। जिले की दस विधानसभा को दो हिस्सों में बांटा गया है। इसमें कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर तथा ग्रामीण विधान सभा में दूसरे चरण में आगामी 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं नगर, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 7 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी। इसके लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी कर रहा है

कोरोना महामारी के बीच पहला बड़ा चुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के रूप में हो रहा है. इस नजरिये से इस बार जिला में बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई है. पिछले चुनाव से 1261 अधिक बूथों पर मतदान होगा। बता दें कि 2015 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 2755 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये थे, जबकि इस बार 4016 बूथों पर मतदान की तैयारी है. बूथों की संख्या बढ़ने के कारण चुनाव कार्य में स्वाभाविक रूप से इस बार मतदानकर्मी भी अधिक लगेंगे।

विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम एक्शन में आ गया है. शहर में पटे राजनीतिक दलों और योजनाओं से संबंधित होर्डिंग व बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार से करीब दर्जनभर जगहों से बड़े-बड़े होर्डिंग हटा दिए गए. आदर्श आचार संहिता कोषांग ने नगर आयुक्त को सार्वजनिक और सरकारी जगहों पर लगे बैनर-पोस्टरों को 24 से 48 घंटे के भीतर हटाने का आदेश दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *