पीएम मोदी ने बिहार को दी 14258 करोड़ की सौगात

PM Modi Virtual Rally: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच पीएम मोदी लगातार बिहार को खास सौगात देने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को बिहार में 14258 की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पीएम मोदी ने 9 हाइवे प्रोजेक्ट के साथ बिहार के करीब 46 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने के लिए घर तक फाइबर योजना का उद्घाटन किया। बिहार की इन योजनाओं में 14,000 करोड़ रुपये की 9 राजमार्ग परियोजना और 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने वाला ‘घर तक फाइबर’ कार्यक्रम शामिल है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन योजनाओं के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया. नीतीश कुमार ने कृषि बिल को लेकर भी अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि रविवार को राज्यसभा में जो हुआ वह गलत है. ये विधेयक किसानों के हित है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में एपीएमसी एक्ट हटाते वक्त बिहार विधानमंडल में भी विपक्ष ने खुब हंगामा किया था. विपक्ष के लोग सदन छोड़कर भाग गए थे. हम पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों के साथ खड़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *