विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन खत्म

बिहार विधानसभा चुनाव के  दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई। नामांकन के आखिरी दिन दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप ठाकुर, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार राकेश कुमार मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में कपिल पासवान व देव नारायण गुप्ता ने अपना नामांकन किया। समाहरणालय स्थित जिला भू-अर्जन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार के समक्ष प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

बता दें कि जिले के पांच विधानसभा कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, अलीनगर, बेनीपुर और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होगा। तो वहीं विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, दरभंगा शहरी, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र से किसी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया।

बेनीपुर से 7 और अलीनगर से 6 प्रत्याशियों का नामांकन

बेनीपुर: विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में मिथिलेश चौधरी, लोजपा के कमल रामविनोद झा, राष्टीय उन्नति पार्टी के राम प्रकाश महतो व निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मो. कमरुल होदा, मनोज कुमार, संजीत कुमार और मुरारी झा ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी बेनीपुर एसडीओ प्रदीप कुमार झा के समक्ष किया। वहीं, अलीनगर विस क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल से विनोद मिश्र, जन अधिकारी पार्टी की ओर से संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, बाजिव अधिकार पार्टी की ओर से मो. जमीर व निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में फकीरा पासवान, मो. नसीम आजम सिद्दीकी व शंभू मिश्र ने निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर बेनीपुर के समक्ष अपना-अपना नामांकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *