बरामद की गई ट्रक और गाड़ियों से निकली नकली शराब

दरभंगा के बहेड़ी से बीते सोमवार की रात एक ट्रक समेत तीन पिकअप वैन, सवारी गाड़ी और कार से बरामद की गई 3354 लीटर शराब नकली पाई गई । सभी बोतलों पर पंजाब, अरूणांचल प्रदेश और मुंबई का नकली स्टीकर लगा पाया गया है। पुलिस ने शराब के नमूने को जांच के लिए लैब भेज दिया है। मामले को लेकर पुलिस ने दो दर्जन से ऊपर कारोबारियों को चिन्हित कर आरोपित बनाया है। मौके से पकड़े गए बंहूडली निवासी अमरजीत मंडल उर्फ मच्छर सिंह की निशानदेही पर छापेमारी तेज कर दी गई है। वह मौके से शराब लदी कार लेकर फरार हो रहा था। जिसे खदेड़ कर दबोच लिया गया। हालांकि, शेष आरोपितों ने पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए । अनुसंधान में पता चला कि समस्तीपुर जिले के खानपुर निवासी अमरेश साह और विपिन कुमार शराब का थौक कारोबारी है। तीन दिन पूर्व इन लोगों का एक ट्रक शराब समस्तीपुर में पकड़ा गया था।

संबंधित खबरें :ज़िले में विकास के साथ न्याय की नींव को भी किया मजबूत- विधायक जीवेश कुमार

अनुसंधान के तहत अमरेश साह और विपिन कुमार के अलावा समस्तीपुर के सिधिया थाने के फुलहारा निवासी पंकज महतो, बहेड़ी के राजेश पंजियार, विजय सिंह, विद्याशंकर यादव, दयाशंकर यादव, ट्रक चालक व राजस्थान निवासी कुलदीप कुमार सहित दो दर्जन लोगों को आरोपित कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। पुलिस ने मौके से सात बाइक भी जब्त किया था। इसमें कारोबारी पंकज महतो, राजेश पंजियार और विद्याशंकर यादव की एक-एक बाइक शामिल है। सभी जब्त वाहनों के मालिकों और चालकों को भी आरोपितों में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *