बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि ना मिलने से विधायक नाराज

दरभंगा। बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर विधायक सुनील चौधरी ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रदीप कुमार झा के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 11, 12, 13 और 14 के 960 बाढ़ पीडितों के खाते में अबतक राहत राशि नहीं भेजे जाने को लेकर नाराजगी जताई। इसपर एसडीओ ने बैठक में मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा और बेनीपुर के अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा को जबाव देने को कहा।

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने सभी वार्डों के 18 सौ बाढ़ पीडितों को राहत राशि उनके खाते में भेजे जाने संबंधित पत्र अंचलाधिकारी को भेजा था। अंचलाधिकारी ने बताया की 1800 बाढ़ पीडितों में से करीब 900 बाढ़ पीडितों के बैक खाते में राशि भेजी जा चुकी हैं। बाकी के खाते में दो दिनों के अंदर राशि भेज दी जाएगी।

विधायक ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को वार्डों के लोगों की विभिन्न तरह की समस्याओं को समाधान करने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने की बात भी कही। साथ ही कहा कि उनके प्रयास से नगर विकास विभाग ने बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार्डों में युद्धस्तर पर विकासात्मक कार्य करवाने के लिए फंड भेजने की स्वीकृति प्रदान की थी। कार्यपालक पदाधिकारी को वार्डों को जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलवाने की बात भी कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *