पिछड़ों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहने वाली समाजसेविका स्वर्णा सिंह ने किया एक और सराहनीय कार्य

गौड़ा-बौराम विधानसभा क्षेत्र से राजनीतिक रण में उतरीं स्वर्गीय पूर्व पार्षद सुनील कुमार सिंह की पुत्रवधु स्वर्णा सिंह ने कोरोना वायरस के मद्येनजर ग्राउंड जीरो पर उतरकर लोगों से केंद्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की । इतना ही नहीं,  स्वर्णा सिंह ने  स्थानीय लोगों की समस्याओं पर चर्चा की और गरीबों को फेस मास्क वितरित कर एक नई मिसाल कायम की है। आपको बतादें कि स्वर्णा सिंह के इस कदम की स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने का कहना है कि,इस बार चुनावों में एक मौका स्वर्णा सिंह को भी ज़रूर मिलना चाहिये। गौड़ा-बौराम  को विकसित करने का ख़ुद-एतमाद जताने वाली और विकास का दावा करने वाली स्वर्णा सिंह अपने वादों को पूरा करने की होड़ में एकजुट नज़र आ रही हैं। इसी के साथ स्वर्णा सिंह जनता की भी भरोसेमंद प्रत्याशी के रूप में निखर कर सामने आ रहीं हैं।

bjp swarna singh

संबंधित खबरें :“अधूरी समझ से नहीं चलेगा काम, नई शिक्षा नीति को अपनाकर हासिल करेंगे मुकाम” – कुलपति

इसा के साथ स्वर्णा सिंह ने  कहा कि अगर पार्टी उनपर भरोसा कर टिकट देती है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने की ज़द्द में जुट जाएंगी। वहीं उन्होंने कहा कि उनके स्वर्गीय ससुर ने इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत काम किया है, लेकिन अभी भी उनके कुछ सपने अधूरे है जिनको सच करना अभी शेष है और यहां की जनता को उनसे काफी उम्मीदें है। स्वर्णा सिंह ने बताया कि यहां पर वह समाज सेविका के रूप में उभरी हैं और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया है। लोगों के कहने पर ही वह आगे बढ़ रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि “मेरे ससुर जी तो नहीं रहे लेकिन मैं चाहती हूं कि उनका जो उद्देश्य स्थानीय स्तर पर अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का है मैं उसको पूरा करूंगी”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *