चुनावों के बीच पुलिस प्रशासन सख्त, शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

दरभंगा। चुनावी माहौल के बीच प्रदेश में शराब माफिया सतर्क हो गए है। शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने निर्देश पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया और छापेमारी की। इस दौरान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद में पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की और 1 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया।

1 हजार लीटर शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

वहीं दूसरी और पुलिस ने सूचना मिलते पर जोरजा गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक हजार लीटर शराब के साथ 2 कारोबारियों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने मौके से दो बाइक भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है

गुदरी बाजार से अवैध शराब बरामद

वहीं दूसरी गुदरी बाजार से पुलिस ने शराब की बोतलों से भरा एक बोरा भी बरामद किया है। हालांकि शराब तस्कर फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं गुदरी बाजार में लॉटरी अड्डा से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से लाटरी चार्ट, टिकट और बाकी सामान बरामद किया है।

बस से शराब बरामद, 3 गिरफ्तार

सीमावर्ती क्षेत्र महाराजपुर के नाका के पास पुलिस ने दिल्ली से आ रही बस से भारी मात्रा में शराब जब्त की है। शक के आधार पर तलाशी लेने दौरान बस शराब की दर्जनों बोतलें मिली। इसके बाद बस को जब्त कर चालक समेत 3 लोगों को गिरफ्ता किया गया है मौके से शराब की खेप लाने पहुंचे एक कारोबारी अपाचे बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *