दरभंगा को सांसद ने दी 148 करोड़ की सौगात

दरभंगा संसदीय क्षेत्र को सांसद गोपालजी ठाकुर ने 148 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। मंगलवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा के लिए 148 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

सांसद गोपालजी ठाकुर ने 135 करोड़ की लागत से दरभंगा-थलवारा रेलखंड के दोहरीकरण, लहेरियासराय स्टेशन पर 6 करोड़ की लागत से बने नए भवन, प्रतीक्षालय और हाई लेवल प्लेटफार्म संख्या 1, 2, थलवारा स्टेशन पर 5 करोड़ की लागत से बने नए स्टेशन भवन, प्रतीक्षालय और हाई लेवल प्लेटफॉर्म, लहेरियासराय स्टेशन पर 2 करोड़ की लागत से लहेरियासराय माल गोदाम में नए बफर एरिया का उद्घाटन किया।

इस दौरान गोपालजी ठाकुर ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और रेलमंत्री पीयूष गोयल की कार्य कुशलता में तेज गति से रेलवे का आधुनिकीकरण हो रहा है। लगातार यात्रियों की सुविधाओं में तेजी आ रही है। सांसद गोपालजी ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान कहा की यात्री सुविधाओं के साथ-साथ किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में भारतीय रेल ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए किसान रेल का परिचालन किया। इससे किसानों की उपज को अच्छी परिवहन सेवा मिल रही है। और इसका विस्तार जारी है। कोरोना काल मे रेलवे ने ऐतिहासिक कार्य किया है। रेलवे से जुड़े सभी लोगों ने कोरोना योद्धा के रूप में काम करते हुए लाखों श्रमिक, विद्यार्थी, तीर्थयात्री सहित अलग अलग जगहों पर फंसे हुए लोगों को उनके घरों कर तक पहुंचाया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *