दरभंगा में स्वास्थ्य विभाग ने बताए बीमारियों से बचने के उपाए

दरभंगा में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना और बाकी बीमारियों से बचाव के लिए जागरुक किया । जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दरभंगा में राष्ट्रीय दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में पीएचसी हायाघाट में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार लाल ने एक अभियान की शुरूआत भी की। जिसके तहत पांच साल तक के बच्चों को ओआरएस और जिक की खुराक दी जा रही है।

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार लाल ने बताया कि यह कार्यक्रम 16 से 29 सितंबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पांच साल तक के बच्चों को ओआरएस और जिक की खुराक दी जाएगी। इस क्रम में प्रत्येक घरों में ओआरएस के पैकेट दिए जाएंगे। लेकिन जिक की गोलियां सिर्फ उन परिवारों को दी जाएगी, जिनके बच्चे दस्त से ग्रसित रहते हैं।

दो से छह माह तक के बच्चों को जिक की आधी गोली प्रतिदिन 14 दिनों तक देनी है। वहीं, छह से पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रतिदिन जिक की एक गोली दी जानी है। सबसे जरूरी बात यह है कि छह माह तक के बच्चों को यदि दस्त हो जाए तो माताओं को स्तनपान कराते रहना है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम नारायण यादव, डॉ. एनआर के सिन्हा, आलोक स्वायं, वेदप्रकाश, एएनएम कविता कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *