Bihar election 2020: DM ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी, मतदाताओं को करेगा जागरुक

दरभंगा। आंबेडकर सभागार के सामने जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और जिला स्वीप आइकॉन मणिकांत झा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये जागरुकता रथ प्रत्येक विधानसभा में लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करेगा। सभी जागरूकता रथ में ऑडियो सिस्टम लगा है, जिसमें मनोरंजक मैथिली गाना के साथ मतदाताओं को प्रोत्साहित और जागरूक किया जा रहा है। रथ को रवाना करने के दौरान बाल विकास परियोजना की सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली और पेंटिग का प्रदर्शन भी किया।

इस दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जिले के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को औप बाकी पांच विधानसभा में 7 नवंबर को मतदान होगा। कोरोना के मद्देनजर सभी प्रकार की व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर की गई है। सभी मतदान केंद्रों को एक दिन पूर्व सैनिटाइज किया जाएगा। शारीरिक दूरी के अनुपालन हेतु 6 फीट की दूरी पर घेरा बनाया जाएगा। अधिकतम 15 से 20 मतदाताओं को ही कतार में खड़ा रहने दिया जाएगा। महिला, पुरूष और पीडब्लूडी मतदाताओं के लिए अलग-अलग लाइन होगी। सभी मतदाताओं की सुरक्षा के लिए ग्लब्स, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। उन्हें अपनी पहचान के लिए निशान देने के लिए  इयर बर्ड की व्यवस्था की गई है

अन्य ख़बरें: बिहार में कमल खिलाएंगे देवेंद्र फडणवीस !

सभी मतदाताओं की एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रींनिग करवाई जाएगी। सामान्य से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को टोकन देकर मतदान की अंतिम एक घंटे की अवधि में मतदान करने बुलाया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव एवं अधिक तापमान वाले मतदाता अंतिम एक घंटे की अवधि में मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर जाएंगें। उस वक्त सभी मतदान कर्मी पीपीई किट्स में रहेंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते कहा कि लोकतंत्र में सबकी भागीदारी अनिवार्य है। इसलिए लोकतंत्र का महत्व को समझे और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *