एसडीओ ने दिया आदेश, आदर्श आचार संहिता का पालन करें राजनीतिक दल

दरभंगा के बेनीपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने बीते रविवार को विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक की। वहीं बैठक में सबसे पहले एसडीओ ने सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की बात कही। कहा – राजनीतिक दल के नेता एवं कार्यकर्ता कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का हर हाल में पालन करें। सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं को साबून, सैनिटाइजर एवं मास्क का उपयोग हर हाल में संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया के दौरान करना होगा। सांप्रदायिक भावना को भड़काने वाले नेता व कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कहा कि बैनर, पोस्टर या फिर पर्चा किसी भी प्राइवेट व सरकारी जगहों पर नहीं लगेगा।

संबंधित खबरें : प्रखंड और अंचल मुख्यालय में अध्यापक – स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र होंगे : कमिशनर

चुनाव से संबंधित किसी तरह के कार्य में धार्मिक स्थल का उपयोग नहीं होगा। कहीं भी पांच से ज्यादा लोग एक साथ जमा नहीं होगें। उम्मीदवारों के जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ पांच कार्यकर्ता ही रहेंगे। रोड शो में पांच गाडियों का ही उपयोग होगा। चुनावी सभा के लिए जगहों का चयन कर लिया गया है। बैठक में राजद के प्रखंड अध्यक्ष निलाम्बर यादव ,भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष पिटु झा, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष समसुल होदा उर्फ भोला , जनाधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव राजेश बाबा, जनस्वराज पार्टी के जितेन्द्र पासवान , भाकपा नेता रामकुमार झा सहित विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *