दरभंगा से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 21 सितंबर से चलेंगी क्लोन ट्रेनें

कोरोना संकट के बीच बिहार के कई जिलों से दिल्ली जानेवाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी ख़बर है। 21 सितंबर से दरभंगा सहित बिहार के पांच रेलवे स्टेशनों से क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी। क्लोन ट्रेन सहरसा के अलावा पूर्व मध्य रेल के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजगीर और राजेन्द्रनगर स्टेशन से चलेंगी। ट्रेनों का परिचालन 21 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। क्लोन ट्रेनों का नंबर और चलने का समय जारी किया गया है।
पूर्व मध्य रेल के सीटीपीएम द्वारा जारी पत्र के मुताबिक दरभंगा से क्लोन ट्रेन नंबर 02565 सुबह साढ़े छह बजे से चलेगी और अगले दिन सुबह 4.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन नंबर 02566 दिन के 12.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे दरभंगा पहुंचेगी।

ट्रेन दरभंगा-दिल्ली और दिल्ली-दरभंगा रोजाना चलेगी। वहीं ट्रेन का स्टॉपेज समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, कानपुर, एशबाग लखनऊ रहेगा। बता दें कि क्लोन ट्रेनों का किराया हमसफर एक्सप्रेस के मुताबिक लागू होगा। वहीं क्लोन ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण की सीमा 10 दिनों की होगी।

इन क्लोन ट्रेनों का भी होगा परिचालन

ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को जयनगर स्टेशन से चलेगी। इसका ठहराव समस्तीपुर, छपरा, शाहगंज, लखनऊ, मरादाबाद, दिल्ली, अंबाला कैंट में होगा। वहीं अमृतसर-जयनगर क्लोन सुबह 10:55 बजे अमृतसर से ट्रेन चलेगी। साथ ही गाड़ी नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा शुक्रवार और गाड़ी नंबर 09466 दरभंगा-अहमदाबाद सोमवार को निर्धारित गंतव्य के लिए रवाना होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *