कोरोना मरीज और 80 साल से ज्यादा उम्रवाले मतदाता घर से करेंगे वोटिंग

दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कुल तीन चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी, जबकि दूसरे और तीसरे चरण में 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. कोरोना काल में हो रहे चुनाव के लिए आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. कोरोना की वजह से हर बूथ पर 1000 मतदाता ही वोट दे सकेंगे. पहले यह संख्या 1500 होती थी. आयोग के मुताबिक क्वारंटीन मरीज भी वोट दे सकेंगे. वोटिंग के अंतिम एक घंटे में कोरोना संक्रमित मरीज वोट डाल सकेंगे.

वहीं चुनावों को लेकर आंबेडकर सभागार में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी और सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी की बैठक हुई। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि जिले में 80 हजार पीडब्लूडी और 80 साल से अधिक उम्रवाले मतदाता हैं। इनके साथ कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान कराने पोलिग पार्टी उनके घर पर जाएगी। इसलिए उन मतदाताओं को चिन्हि्त कर मतदाता सूची में मार्क कर लिया जाए। ऐसे तीनों प्रकार के मतदाताओं को नामांकन के पांच दिन के अंदर अपना फॉर्म भरकर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को देना हैं, ताकि उनके घर पर पोलिग पार्टी जाकर मतदान करा सकें।

डीडीसी ने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने सेक्टर पदाधिकारी के साथ शीघ्र बैठक कर लें और बीएमएफ, भेद्य क्षेत्र, क्रिटिकल, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथ की सूची फाइनल कर लें। मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं का क्रॉस सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से करा लिया जाए। चुनाव में अगर किसी मतदान केंद्र या किसी क्षेत्र को भेद्य माना गया है और इस चुनाव में यदि हटा दिया गया है तो उसके कारणों की जांच करा ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *