दरभंगा में 6 सीटों पर NDA और 4 सीटों पर महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर

बिहार चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही सभी पार्टियां चुनावी दंगल में जोर शोर से जुट गई है..लेकिन बिहार में दोनों गठबंधनों में सीटों का समीकरण उलटफेर की ओर जाता दिख रहा है. इस बार चुनाव में NDA की 6 और महागठबंधन की 4 सीटों पर प्रतिष्ठा दांव पर है… दरभंगा नगर और जाले की सीट बीजेपी  के खाते में है तो वहीं कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, हायाघाट सीट JDU के पास है… बहादुरपुर, केवटी, ग्रामीण और अलीनगर विधानसभा सीटों पर RJD का कब्जा है. पिछले चुनाव में RJD और JDU साथ थे.. लेकिन इस बार राजनीतिक हालात बदल गए हैं..  क्योंकि JDU और बीजेपी साथ हैं… RJD के टिकट पर विजयी रहे फराज फातमी ने इस बार JDU का दामन थाम लिया है… राजनीतिक परिस्थिति बदल जाने की वजह से एनडीए में कुछ सीटों को लेकर रस्साकशी है  तो कुछ सीटों पर दोनों गठबंधनों में कई-कई उम्मीदवारों की दावेदारी भी है.

GFX_ दरभंगा नगर सीट पर लगातार 4 बार बीजेपी का कब्जा

नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी लगातार चार बार से काबिज है.. बीजेपी प्रत्याशी संजय सरावगी चार बार से विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 2005 से लगातार विधायक हैं. 2015 के चुनाव में बीजेपी के सरावगी ने राजद के ओम प्रकाश खेड़िया को हराया था

GFX_गौड़ाबौराम में JDU ने LJP को किया था पराजित

79 गौड़ाबौराम विधानसभा से JDU के मदन सहनी विधायक हैं… प्रदेश सरकार में निवर्तमान मंत्री भी हैं. उन्होंने पिछले चुनाव में LJP के विनोद सहनी को 14 हजार 62 मतों से हराया था.. लेकिन इस बार उनकी किसी और पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने की आशांकाएं जताई जा रही है..  इस बार भी इस क्षेत्र में जोरशोर से चुनावी तैयारी चल रही है. सूत्रों के हवाले से ख़बर है की इस बार बीजेपी स्वर्णा सिंह को यहां से चुनावी मैदान में उतर सकती है

GFX_ जदयू के हिस्से में कुशेश्वरस्थान सीट

बाढ़ ग्रस्त इलाके का विधानसभा सीट कुशेश्वरस्थान सुरक्षित सीट है. यहां से पिछले चुनाव में जदयू के टिकट पर शशिभूषण हजारी विजयी रहे थे. पहली बार बीजेपी प्रत्याशी के रूप में हजारी विधानसभा पहुंचे थे.

GFX_ बेनीपुर में बीजेपी को हरा JDU ने हासिल की थी जीत

JDU ने बीजेपी के हाथ से बेनीपुर विधानसभा सीट पिछले बार छीन ली थी.. उस समय बीजेपी के उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर निवर्तमान विधायक भी थे.. .JDU के सुनील चौधरी ने ठाकुर को 26 हजार 443 मतों से हरा दिया था ठाकुर फिलहाल दरभंगा से सांसद हैं…

GFX_ अलीनगर सीट पर RJD का कब्जा

अलीनगर सीट पर RJD का कब्जा चला आ रहा है. अब्दुल बारी सिद्दीकी 1990 से लगातार चुनाव जीतते चले आ रहे हैं.. 2005 तक वे बहेड़ा से विधायक होते रहे.. फिलहाल दो चुनाव से अलीनगर से विधायक हैं…

GFX_ ग्रामीण सीट पर RJD के ललित का दबदबा

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पर राजद का कब्जा है. यहां से ललित यादव विधायक हैं. अब तक ललित पांच बार चुनाव लड़ चुके हैं. पिछले चुनाव में ललित यादव ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रत्याशी नौशाद अहमद को 34 हजार 491 वोट से हरा दिया था.

GFX_ JDU के खाते में हायाघाट सीट

हायाघाट विधानसभा जदयू के कब्जे में है. पहली बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा पहुंचने वाले अमरनाथ गामी ने पिछले चुनाव में JDU उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी.

GFX_ RJD को पहली बार बहादुरपुर से मिली जीत

बहादुरपुर विधान सभा सीट पर पिछले चुनाव में पहली बार RJD को जीत मिली थी. भोला यादव यहां से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी सह दल के जिलाध्यक्ष रहे हरि सहनी थे, जिन्हें भोला ने 16 हजार 989 मतों से हराया था.

GFX_जाले से विजयी रहे थे बीजेपी के उम्मीदवार

जाले विधानसभा क्षेत्र से पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार जीवेश कुमार को जीत मिली थी. कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्र को उन्होंने चार हजार 620 मतों से हराया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *