Bihar election 2020: इस बार चुनाव में युवा मतदाताओं की बढ़ी संख्या

दरभंगा। चुनाव की तारीख नजदीक है प्रशासन ने चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना से बचाव की सभी तैयारी पूरी कर ली है। इसबार के विधानसभा चुनाव में जिले में सौ साल और उससे ज्यादा उम्र के करीब 904 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं के सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से इनका सत्यापन कराया गया है। सूत्रों की मानें तो सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है।

इस बार के चुनाव में कोरोना पॉजिटिव और 100 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है ऐसे मतदाता चाहे तो चुनावकर्मी उनके घर पर जाकर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरी कराएंगे। इसके लिए बस उन्हें अपने क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जाकर एक फॉर्म भर कर देना होगा। ऐसा करने के बाद चुनाव कर्मी उनके घर जाएंगे। अगर मतदाता चाहे तो वे मतदान केंद्रों पर जाकर भी वोट दे सकते हैं। ऐसे मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियां भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। विभिन्न पार्टियां इन्हें अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। वहीं, 90 से 99 आयु वर्ग के करीब 12 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह, 80 से 89 आयु वर्ग के करीब 50 हजार मतदाता वोट डालेंगे।

अबतक 36 हजार युवा मतदाता आए सामने

वहीं पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है। जिले में इस बार 18-19 आयु वर्ग के करीब 36 हजार नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हालांकि, इस उम्र के मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। नित्य नए मतदाताओं का नाम सूची में जुड़ रहा है। ऐसे मतदाताओं की संख्या भी 50 हजार के आसपास हो सकती है।

विधानसभा बार 18-19 साल के मतदाताओं का आंकड़ा

कुशेश्वरस्थान: 3000

गौड़ाबौराम: 3500

बेनीपुर: 3500

अलीनगर: 3500

दरभंगा ग्रामीण: 3000

दरभंगा: 3700

हायाघाट: 3500

बहादुरपुर: 4200

केवटी: 4200

जाले: 4500

100 साल से ऊपर के मतदाताओं का आंकड़ा

कुशेश्वरस्थान: 65

गौड़ाबौराम: 63

बेनीपुर: 47

अलीनगर: 87 दरभंगा ग्रामीण : 115

दरभंगा: 180

हायाघाट: 68

बहादुरपुर: 90

केवटी: 78

जाले: 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *