चुनावों को लेकर बगहा एसडीएम ने की बैठक

बिहार में प्रशासन ने चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। जिसके चलते रामनगर में बगहा एसडीएम ने प्रखंड कार्यालय में चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में  नोडल पदाधिकारी समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में एसडीएम ने विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। और कहा की चुनावों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहना चाहिए। ताकी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। साथ ही एसडीएम ने बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, टेबल कुर्सी, बेंच समेत मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और बूथों पर विकलांग मतदाता के लिए रैम्प का निर्माण समेत आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं। विधानसभा में 164 बूथ बनाए गए हैं जिसको लेकर स्थानीय मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

एसडीएम ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए चुनावों के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। इस बैठक में लोगों ने भी अपनी समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया।जिसका निराकरण जल्द करने का आश्वासन एसडीएम ने दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *