चुनावी माहोल में बदमाशों ने सरेआम लहराया तमंचा

दरभंगा की सीमा पर  बैंक ऑफ इंडिया की  शाखा में सोमवार की शाम अचानक परिसर में तीन बाइकों पर हेल्मेट और नकाब लगाए कई बदमाश दाखिल हुए । परिसर में दाखिल होने के साथ बदमाशों ने अपना-अपना स्थान ले लिया। पूरी टीम को सुरक्षित करते हुए गिनती के बदमाश कैश लेकर वैन से एटीएम में प्रवेश कर रहे कर्मियों के पीछे एटीएम कक्ष में घुसे। घुसने के साथ सभी कर्मियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इससे पहले कि कैश वैन के साथ आया गार्ड अपनी बंदूक संभाल पाता बदमाशों ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। कनपट्टी पर तमंचा सटाया और उसकी बंदूक छीन दूर फेंक दी। इसी के साथ पूरा कैश बारह लाख बैग समेत लेकर भागने लगे। इस बीच लूट की घटना की सूचना बैंक के अंदर गई। बैंक में इलाके के कई लोग अपना कामकाज कर रहे थे।

darbhanga crime

संबंधित खबरें : अवैध शराब के ठेकों पर पुलिस ने की छापेमारी,2 गिरफ्तार

लोगों में दहशत का माहोल

जाते वक्त बदमाशों ने फायरिग शुरू कर दी। बदमाशों की ओर से फायरिंग होता देख बैंक में काम करने आए इलाके के एक युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। करीब एक दर्जन से ज्यादा चक्र गोली चलने के बाद इलाके में दहशत की स्थिति कायम हो गई। बदमाशों की गोली से एक ग्रामीण युवक के जख्मी होने के साथ अफरा-तफरी मची और इसका लाभ लेकर बदमाश भाग निकले लेकिन  एसएसपी ने बनाई टीम, सीसी कैमरे से मिले बदमाशों के हुलिए के आधार पर छापे मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने स्वयं के नेतृत्व में छापेमारी शुरू कराई है। इसके अतिरिक्त सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व विशेष टीम का तत्काल गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर बदमाशों के हुलिए की जानकारी सीसी कैमरे के फुटेज से ली है। इस आलोक में पुलिसिया नेटवर्क से जानकारी जुटाते हुए संबंधितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। पुलिस को फिलहाल कोई उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं मिली । लेकिन पुलिस ने आशवासन दिया है कि वे जल्द आरोपियों को गिरफितार कर लेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *